January 29, 2025
National

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार तय : अनिल भारद्वाज

AAP’s defeat in Delhi Assembly elections is certain: Anil Bhardwaj

नई दिल्ली, 24 नवंबर । दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अगुवाई में पार्टी ‘न्याय यात्रा’ निकाल रही है। उसका दावा है कि ‘न्याय यात्रा’ को जनता से भारी समर्थन मिल रहा है।

कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने ‘न्याय यात्रा’ के तीसरे चरण और विधानसभा चुनाव के संबंध में रविवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा है कि अब तक ‘न्याय यात्रा’ में 40 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है। आगामी 27 नवंबर को यात्रा का तीसरा चरण पूरा हो रहा है। तब तक यात्रा पांच लोकसभा की 49 विधानसभा सीटों से गुजर चुकी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में ‘न्याय यात्रा’ को भारी समर्थन मिल रहा है। लोग स्वागत कर रहे हैं और अपनी तकलीफें शेयर कर रहे हैं।

अनिल भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 10 साल में आम आदमी पार्टी ने जनता से सिर्फ झूठे वादे ही किए हैं। अगले साल दिल्ली से आप सरकार की विदाई तय है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अगले साल के आरंभ में चुनाव होंगे।

कांग्रेस नेताओं के आप में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर अनिल भारद्वाज ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इतना जरूर कहा कि किसी दल में रहने का फैसला व्यक्ति स्वयं करता है। उन्होंने सीमापुरी का उदाहरण दिया जहां दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस के पूर्व विधायक आप में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को नकार दिया है। दिल्ली सरकार के खिलाफ जनता में भारी गुस्सा है। न्याय यात्रा के तहत दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ जुड़ रही है। मैं एक बात कह सकता हूं कि दिल्ली में 2025 में बदलाव जनता लाएगी। दिल्ली से आप की विदाई तय है।

Leave feedback about this

  • Service