January 21, 2025
Entertainment

आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर जारी किया ‘एएस04’ का टीजर, दिखा जबरदस्त एक्शन

Ayush sharma.

मुंबई,  बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने बुधवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी चौथी फिल्म ‘एएस04’ का एक धमाकेदार टीजर जारी किया। जबरदस्त एक्शन के साथ आयुष का स्वैग एंटरटेनमेंट का सटीक फॉर्मूला है। यह 2023 में रिलीज होगी।

टीजर की शुरूआत आयुष द्वारा गिटार बजाते हुए होती है। इस दौरान हथियारबंद लोगों का एक ग्रुप उस पर हमला करने के लिए आता है। यहां एक्टर का पावर-पैक एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलता है।

टीजर के बारे में बात करते हुए, आयुष ने कहा, ‘एएस04’ एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट है और खास तौर पर इसे मेरे जन्मदिन पर लॉन्च करना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट है।

एक्टर ने कहा, फिल्म में काम करना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अलग लुक, स्टाइल और पर्सनालिटी के साथ एक बहुत ही दिलचस्प किरदार निभा रहा हूं, और मैं दर्शकों के लिए मेरे इस नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित हूं।

Leave feedback about this

  • Service