N1Live National बिहार में पुल निर्माण कंपनी के अगवा मुंशी चार दिन बाद बरामद
National

बिहार में पुल निर्माण कंपनी के अगवा मुंशी चार दिन बाद बरामद

Abducted clerk of bridge construction company in Bihar recovered after four days

गया, 29 दिसंबर । बिहार के गया के लुटुआ थाना क्षेत्र से रविवार को पुल निर्माण कंपनी के अपहृत मुंशी शाहबाज खान को पुलिस ने बांके बाजार से बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में लुटुआ मामले में अपहृत व्यक्ति को गया पुलिस के द्वारा एसटीएफ तथा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से बांके बाज़ार से सकुशल बरामद कर लिया गया है।

अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बांके बाजार के न्यू एरिया में खान गुरुवार की रात करीब नौ बजे एक जगह पर बैठे थे, तभी ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

उल्लेखनीय है कि असुराइन के पास पुल निर्माण के बेस कैंप पर रविवार की रात आठ बजे भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने हमला बोला था और मुंशी शाहवाज खान सहित कर्मी जनक सिंह और गार्ड अर्जुन यादव को अगवा कर लिया था।

हालांकि कुछ दूर ले जाने के बाद जनक सिंह व अर्जुन यादव को मारपीट कर छोड़ दिया गया था। लेकिन नक्सली मुंशी को अपने साथ ले गए।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का कहना है कि आसपास के जंगली इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिससे दबाव में आकर नक्सलियों को मुंशी को छोड़ना पड़ा। पुलिस अब अपहृत से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version