N1Live Entertainment अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, पिता अमिताभ बोले- ‘मेरा बेटा तारीफ के काबिल’
Entertainment

अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, पिता अमिताभ बोले- ‘मेरा बेटा तारीफ के काबिल’

Abhishek Bachchan completes 25 years in the film industry, father Amitabh said- 'My son is worthy of praise'

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने बेटे अभिषेक को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर बधाई दी और उनकी तारीफ की।

अमिताभ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फैन के पोस्ट का जवाब दिया, जिसने अभिषेक की फिल्मों के अलग-अलग किरदारों का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, “अभिषेक बच्चन के 25 साल पूरे होने का जश्न! वो कलाकार जिसने कॉमेडी में टाइमिंग, समझदारी और अनोखा अंदाज बखूबी निभाया। हंसी के वो पल जो कभी चूके नहीं!”

अभिषेक के एक फैन द्वारा की गई तारीफ और वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया और लिखा, “इस वैरायटी को मैं प्रणाम करता हूं और अपने पुत्र की सराहना करता हूं। जी हां, पिता हूं मैं उसका, और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक सराहना करने योग्य है।”

एक और पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को आशीर्वाद देते हुए उनकी आने वाली फिल्मों का जिक्र किया।

उन्होंने लिखा, “एक फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है… एक नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है- फिल्म ‘किंग’ का पहला दिन। मेरा आशीर्वाद, भाईयू, ढेर सारा प्यार। एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही आ रही है, मेरी प्रार्थना है।”

अभिषेक बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी थे।

पिछले 20 सालों में उन्होंने कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘ओम जय जगदीश’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘रन’, ‘युवा’, ‘बंटी और बबली’, ‘सरकार’, ‘धूम’, ‘दिल्ली-6’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘द बिग बुल’, और ‘आई वांट टू टॉक’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जल्द ही ‘कालीधर लापता’ में नजर आएंगे, जो 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी।

Exit mobile version