रांची, 7 दिसंबर । आय से अधिक संपत्ति के मामले में चिह्नित किए गए झारखंड के 17 इंजीनियरों को राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो ने नोटिस भेजा है। आरोप है कि इन्होंने अवैध तरीके से खुद और अपने परिवार जनों के नाम पर अवैध तरीके से संपत्ति जुटाई है।
इन इंजीनियरों से उनकी आय और संपत्ति दोनों का ब्योरा पेश करने को कहा गया है। एसीबी की अलग-अलग ब्रांच में इनके खिलाफ प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ज्यादातर इंजीनियर पथ निर्माण, जल संसाधन, पेयजल और ग्रामीण कार्य विभाग में पोस्टेट हैं।
पथ निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख के पद पर पदस्थापित इंजीनियर रास बिहारी सिंह के पास आय से 199 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिल चुकी है। सरकार ने इन्हें निलंबित भी किया था।
बता दें कि झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर रहे बीरेंद्र राम भ्रष्टाचार और अवैध कमाई के मामले में ईडी की कार्रवाई के चलते पिछले कई महीनों से जेल में हैं। 19 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी 39.28 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली थी।
Leave feedback about this