January 19, 2025
National

बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, यात्रियों की कार कौडियाला के पास खाई में गिरी

The accident happened on the Badrinath highway, the car of the passengers of Meerut returning from Kedarnath fell into the ditch near Kaudiyala.

ऋषिकेश,  बदरीनाथ हाईवे के पास कौडियाला में केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की एक कार खाई में गिर गई। पुलिस चौकी ब्यासी से हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। नदी किनारे यात्रियों के सामान मिले हैं। बुधवार सुबह केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे मेरठ के यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतरी। टीम को नदी किनारे गाड़ी की नंबर प्लेट, कैरी बैग, मोबाइल व आधार कार्ड मिले, जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है।

नदी का जलस्तर बढ़ने और बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। वहीं इस दौरान मौके पर मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचित किया गया। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।

जिनके आधार कार्ड मिले उनके नाम हैं:

पंकज शर्मा, पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, उम्र 52 वर्ष

गुलवीर जैन, पुत्र दर्शन लाल जैन, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, उम्र 40 वर्ष

नितिन, पुत्र राजेश, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, उम्र 25 वर्ष

हर्ष गुर्जर, पुत्र संजय, निवासी काजीपुर, मेरठ, उम्र 19 वर्ष

Leave feedback about this

  • Service