February 27, 2025
National

घाटकोपर होर्डिंग मामले में कार्रवाई तेज, एसआईटी ने स्ट्रक्चरल इंजीनियर को किया गिरफ्तार

Action intensified in Ghatkopar hoarding case, SIT arrested structural engineer

मुंबई, 31 मई । महाराष्ट्र के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में अब एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बीएमसी अप्रूव्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए शख्स पर आरोप है कि उसने घाटकोपर की उस होर्डिंग की स्टेबिलिटी का सर्टिफिकेट दिया था, जो इसी महीने की शुरुआत में तेज हवा से गिर गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने मुंबई के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी।

गौरतलब है कि घाटकोपर होर्डिंग मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से 22 मई को एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में छह अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। डीसीपी डिटेक्शन क्राइम ब्रांच विशाल ठाकुर की देखरेख में यूनिट-7 के प्रभारी इंस्पेक्टर महेश तावड़े के हाथ में टीम का नेतृत्व दिया गया था।

बता दें,घाटकोपर में विशालकाय होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। होर्डिंग के गिरने से एक पेट्रोल पंप और कई घर दब गये थे।

Leave feedback about this

  • Service