April 2, 2025
Entertainment

अभिनेता मनोज जोशी ने की महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात

Actor Manoj Joshi meets Maharashtra CM Devendra Fadnavis.

मुंबई, 29 दिसंबर । फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता मनोज जोशी ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई स्थित मेघदूत आवास पर मुलाकात की। इसकी तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स हैंडल पर अभिनेता मनोज जोशी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरों को शेयर कर उनका आभार जताते हुए कैप्शन में लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई स्थित मेघदूत आवास पर आज अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी ने मुलाकात कर अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनका हार्दिक स्वागत किया।”

शेयर की गई तस्वीरों में मनोज जोशी, महाराष्ट्र के सीएम को अंगवस्त्रम ओढ़ाते नजर आए।

देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात से पहले अभिनेता मनोज जोशी ने अपने एक्स हैंडल पर हाल ही में एक पोस्ट को रीपोस्ट कर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की जानकारी दी थी।

सीएम कार्यालय ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, “आज कार्यालय में सुप्रसिद्ध अभिनेता, पद्मश्री मनोज जोशी से आत्मीय मुलाकात हुई। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया।”

सीएमओ के पोस्ट को रीपोस्ट कर अभिनेता ने लिखा था, ” मुख्यमंत्री जी, आपसे मिलकर बहुत सुखद अनुभूति हुई। चाहे छत्तीसगढ़ के विकास की बात हो, यहां फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की बात हो या प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का विषय, आपका दृष्टिकोण और विजन बहुत ही सराहनीय है। मैं आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभारी हूं।”

Leave feedback about this

  • Service