January 18, 2025
Entertainment

अभिनेत्री कृति खरबंदा ने परिवार के साथ बिताया शानदार समय

Actress Kriti Kharbanda spent wonderful time with family

मुंबई, 26 सितंबर । अभिनेत्री कृति खरबंदा ने परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताते हुए सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्‍वीरें पोस्‍ट की है। तस्‍वीरों में उन्‍हें परिवार के साथ खाने का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

कृति के इंस्टाग्राम पर 8.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर उन्‍होंने परिवार के साथ बिताए कुछ बेहतरीन पलों की तस्‍वीर शेयर की है। एक शानदार तस्वीर में वह बॉलिंग के खेल का आनंद लेते हुए एक लंबी हल्की नीली शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

इन तस्‍वीरों में उनके पति पुलकित सम्राट और उनके प्रियजनों के साथ दिल को छू लेने वाले कई पल दिखाए गए हैं। साथ ही एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए परिवार की एक प्यारी सी तस्वीर भी है। इसके अलावा प्रशंसकों को उनके प्यारे पालतू कुत्ते की झलक भी देखने को मिल सकती है।

पोस्ट का शीर्षक है, “फैम जैम्स, बॉलिंग, शुगर फ्री केरट केक, घर पर बनी कोल्ड कॉफी, ढेर सारी डोन बिरयानी, डिजिटल डिटॉक्स, शैडोप्ले, मून वॉचिंग और स्टार गेजिंग से भरा एक सप्ताह, यह अब तक का सबसे अच्छा एहसास है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ने करियर की शुरुआत 2009 में तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ में सुमंत के साथ मुख्य भूमिका से की थी। इसके बाद वह कई दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे – ‘चिरु’, ‘तीन मार’, ‘मिस्टर नुकैय्या’, ‘प्रेम अड्डा’, ‘गैलाटे’, ‘ओम 3डी’, ‘तिरुपति एक्सप्रेस’, ‘मिन्चागी नी बरालू’, ‘ब्रूस ली : द फाइटर’, ‘मास्थी गुड़ी’ और ‘दलपति’ में दिखाई दी।

कृति ने 2016 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित और इमरान हाशमी के साथ ‘राज रीबूट’ से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया। वह ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘वीरे की वेडिंग’, ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’, ‘हाउसफुल 4’, ‘पागलपंती’ और ‘तैश’ जैसी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

उन्हें पिछली बार 2021 की रोमांटिक कॉमेडी ’14 फेरे’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन देवांशु सिंह ने किया था। इसका निर्माण जी स्टूडियो ने किया था। इस फिल्म में विक्रांत मैसी हैं। यह जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है। वह अगली बार फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगी।

निजी जीवन की बात करें तो कृति ने 15 मार्च, 2024 को हरियाणा के मानेसर में पुलकित के साथ पारंपरिक हिंदू राीति-रिवाज से शादी की थी। इस जोड़ी ने ‘वीरे की वेडिंग’, ‘पागलपंती’ और ‘तैश’ फिल्मों में साथ काम किया है।

Leave feedback about this

  • Service