मलायका अरोड़ा की फिटनेस युवाओं के लिए प्रेरणा की तरह है। एक्ट्रेस आए दिन अपने कातिलाना अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. लेकिन मलाइका के फिट फिगर की जितनी भी तारीफ की जाए, एक्ट्रेस ट्रोल भी हो जाती हैं.
हाल ही में मलाइका ने नया टॉपलेस फोटोशूट कराया, जिसे देखकर लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई। मलाइका ने लेमन कलर का श्रग पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने कलरफुल प्लास्टिक टोकन स्कर्ट मैच की थी। मलाइका ने अपने बालों को कलरफुल टच भी दिया था। साथ ही हाई हील्स भी मैच कर रही थी>
जहां फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी तुलना उर्फी से कर दी. यूजर्स ने लिखा- उर्फी तो इतनी बदनाम है, कैसी ड्रेस पहनती है? दूसरे ने कहा- इसे देखने के बाद आपको उर्फी की कमी महसूस नहीं होगी
.मलाइका ने जो ड्रेस पहनी है उसे डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। फराह खान और माही विज ने भी इस लुक की तारीफ की है. 23 अक्टूबर को मलाइका अरोड़ा ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। वह फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
View this post on Instagram


Leave feedback about this