N1Live National गाजियाबाद में अपर जिला जज को मिली धमकी, सीबीआई इंस्पेक्टर बता कर किया गया कॉल, एफआईआर दर्ज
National

गाजियाबाद में अपर जिला जज को मिली धमकी, सीबीआई इंस्पेक्टर बता कर किया गया कॉल, एफआईआर दर्ज

Additional District Judge received threat in Ghaziabad, call made by pretending to be CBI Inspector, FIR registered

गाजियाबाद, 28 अगस्त। गाजियाबाद में अपर जिला जज को फोन पर धमकी मिली है और धमकी देने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया है। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर जिला जज को जिस वक्त ये धमकी मिली उस वक्त वह कोर्ट रूम में ही मौजूद थे। कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान अपर जिला जज को एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिसको उठाने पर उन्हें सामने वाले ने धमकी देते हुए खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया।

इसके बाद थाना कवि नगर में अपर जिला जज अनिल कुमार ने एक मुकदमा दर्ज कराया है।

जज के मुताबिक, 23 अगस्त को जब वे कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे तब उन्हें एक अननोन नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया। हालांकि यह कॉल व्हाट्सएप कॉल थी। कॉलर का नाम हाड़ी राजपूत अंकित है।

अपर जिला जज ने जब नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक किया तो यही नाम आया। अपर जिला जज ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा 27 अगस्त को दर्ज कराया गया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उस कॉलर को ट्रेस भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कई बार साइबर अपराधी खुद को पुलिस या अन्य विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते हैं और वह अपने प्रभाव में सामने वाले को लेकर उनके खिलाफ आई कंप्लेंट की बात कर उनसे ठगी करते हैं। अलग-अलग तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में नंबर को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास करती है।

Exit mobile version