February 2, 2025
Entertainment

‘खेल खेल में’ का एक्सपीरियंस आदित्य सील ने किया शेयर

Aditya Seal shares his experience of ‘Khel Khel Mein’

मुंबई, 25 जुलाई । अक्षय कुमार और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकार भी लीड रोल में है। वहीं, एक्टर आदित्य सील में दमदार किरदार में नजर आएंगे। आदित्य ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

बड़े कलाकारों के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, आदित्य ने कहा, “यह यूनीक है कि हमारे पास एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकारों वाली मिलीजुली कास्टिंग टीम है। हम उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले हुए हैं। लोगों का ऐसा यूनीक मिक्स होने के बावजूद हम एक हैं।”

बता दें कि एमी विर्क पंजाबी इंडस्ट्री के एक्टर हैं, जबकि प्रज्ञा जायसवाल तमिल-तेलुगू की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे भी दिन थे जब कलाकार बाकी कलाकारों के लास्ट दो शॉट खत्म होने का इंतजार करते थे और फिर साथ में जाते थे।

उन्होंने कहा, ”मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, सभी कलाकारों और क्रू के बीच सच्चा प्यार है। हम सब में एकता थी।”

एक्टर ने बताया कि फिल्म की कहानी एक रात पर आधारित है। इसमें दर्शक देख पाएंगे कि कैसे वह एक रात दोस्तों के बीच कई चीजों और रिश्तों को बदल देती है।

हाल ही में फिल्म का पहला ऑफिशियल मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसमें अक्षय एक अलग अवतार में नजर आए। उनका लुक बूढ़े शख्स का दिखाई दिया। पोस्टर में सभी ने अपने-अपने होठों पर उंगली रखी हुई है, जिससे दर्शक यह मानकर चल रहे हैं कि कहानी में कोई राज होगा।

फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अजीज ने किया है और यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

इसका मुकाबला श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ से होगा जो उसी दिन रिलीज हो रही है।

आदित्य सील ने अपना फिल्मी करियर साल 2002 में मनीषा कोइराला की फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ से शुरू किया था, लेकिन उन्हें बड़ी लोकप्रियता ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से मिली, जिसमें उन्होंने मानव रंधावा का किरदार निभाया। वह कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में भी नजर आए। इसके अलावा, उन्होंने ‘पुरानी जींस’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘तुम बिन 2′, ’99 सॉन्ग’ और ‘रॉकेट गैंग’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

आदित्य ने ओटीटी को भी अपनाया। साल 2019 में वह वेब सीरीज ‘फितरत में क्रिस्टल डिसूजा के अपोजिट नजर आए।

वह जल्द ही काजोल की ‘महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ में नजर आने वाले हैं।

Leave feedback about this

  • Service