N1Live Entertainment ‘भूल स्वीकार कर मांगे माफी,’ हनी सिंह के विवादित बयान पर भड़के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य
Entertainment

‘भूल स्वीकार कर मांगे माफी,’ हनी सिंह के विवादित बयान पर भड़के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य

"Admit your mistake and apologize," BJP MLA Balmukund Acharya lashed out at Honey Singh's controversial statement.

अपने बोल्ड और सेंसेशनल गानों की वजह से पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह हमेशा विवादों में रहे हैं। सिंगर के गाने के बोल ही विवाद खड़ा करने के लिए काफी हैं, लेकिन इस बार सिंगर ने खुद दिल्ली के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा विवादित कह दिया कि वे सभी के निशाने पर आ गए हैं। अब विरोध दर्ज कराते हुए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सिंगर के बयान की आलोचना की है और माफी मांगने के लिए कहा है।

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आईएएनएस से कहा, “गायक और कलाकार हनी सिंह की ऐसी पहली गलती सामने आई है। उनके गाने विवाद में रहे हैं, जिस पर जनता ने जमकर आलोचना की थी। ऐसे में हनी सिंह को खुद अपनी गलती मानते हुए माफी मांगनी चाहिए। ये बयान भारत के धर्म और सनातन को चोट पहुंचाने वाला है। इतिहास उठाकर देख लीजिए, चाहे यमन आए, मुगल आए या अंग्रेज, उनका सर्वनाश ही हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा कि मैंने हनी सिंह को देखा है कि वे शिव भक्त हैं। उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जहां वे भगवान शिव को जल चढ़ा रहे हैं और पूजा कर रहे हैं। अगर उनके मुंह से ये गलती से निकल गया है तो अपनी भूल को स्वीकार कर माफी मांग लें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो लाखों सनातनी का आक्रोश उन्हें झेलना पड़ेगा।

दूसरी तरफ, विवादित बयान को लेकर हनी सिंह सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हो रहे हैं। अयोध्या का संत समाज भी अपमानजनक टिप्पणी के लिए सिंगर से माफी मांगने की अपील कर रहा है। बता दें कि कॉन्सर्ट में सिंगर की बात सुनकर भीड़ जमकर हूटिंग कर रही थी। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद सिंगर सभी के निशाने पर आ गए।

यूजर्स का कहना है कि करियर में दोबारा वापसी के बाद फैंस को लगा था कि सिंगर म्यूजिक इंडस्ट्री को अच्छे गानों से नवाजेंगे, लेकिन लगता है कि हनी सिंह और विवाद एक दूसरे के पर्याय हैं। दोनों ही ज्यादा समय तक एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते।

Exit mobile version