September 15, 2025
National

लंबे इंतजार के बाद 13 लाख से अधिक छात्रों के लिए जारी हुआ सीयूईटी यूजी का रिजल्ट

After a long wait, CUET UG result released for more than 13 lakh students

नई दिल्ली, 28 जुलाई । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार शाम सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष लगभग 13.48 लाख छात्र सीयूईटी यूजी में शामिल थे। छात्र, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ही स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सीयूईटी यूजी के परीक्षा के परिणाम के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों को दाखिला मिल सकेगा।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा इस वर्ष लगभग 250 विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम के आधार पर छात्रों को दाखिला देंगे। यह दाखिला अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने 15 से 29 मई के बीच यह परीक्षा दी थी, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम हासिल कर सकते हैं।

सीयूईटी यूजी परीक्षा 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। एनटीए ने सीयूईटी यूजी की आंसर-की 25 जुलाई को जारी की थी। सीयूईटी देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शुमार है।

बीते वर्ष सीयूईटी यूजी के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने फॉर्म भरा था। इन छात्रों में से 14 लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए फीस भी जमा कराई। पहले साल 9.9 लाख आवेदन आए थे। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत की गई थी।

खास बात यह है कि यह क्रैश कोर्स निशुल्क था। इस कोर्स का संचालन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया था। क्रैश कोर्स के जरिए शोध छात्रों तथा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कॉमर्स, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, पत्रकारिता, रसायन विज्ञान, ऑपरेशनल रिसर्च, अंग्रेजी एवं शिक्षा के परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए डिजिटल माध्यम से सीयूईटी के लिए मदद की गई।

सीयूईटी यूजी 2024 की फाइनल आंसर-की 25 जुलाई को जारी हुई थी। वहीं, सीयूईटी यूजी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को ली गई थी। परीक्षा देश भर के 379 शहरों में आयोजित की गई थी। देश के बाहर भी 26 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 19 जुलाई को सीयूईटी यूजी की परीक्षा 1,000 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा से आयोजित की गई थी। सीयूईटी यूजी परीक्षा में 61 विषय शामिल थे, इसमें 27 डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षा, और 33 भाषाएं शामिल थीं।

Leave feedback about this

  • Service