January 11, 2025
Entertainment

‘देवा’ में अभिनय के बाद पावेल गुलाटी के मन में बढ़ा पुलिस के लिए सम्मान

After acting in ‘Deva’, Pavail Gulati’s respect for police increased

मुंबई, 4 जुलाई एक्टर पावेल गुलाटी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें जो भी किरदार मिलता है, वह उसमें डूब जाते हैं। इन दिनों वह शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे। एक्टर ने कहा कि इस फिल्म ने उनके दिल में शहर की रक्षा करने वाले पुलिस विभाग के प्रति सम्मान को बढ़ाया है।

पावेल ने शहर की पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, “‘देवा’ में मुंबई के पुलिसकर्मी का रोल निभाने से मेरे दिल में हमारे शहर की रक्षा करने वाले पुलिस विभाग के प्रति सम्मान बढ़ा है।”

“इस किरदार को निभाने के बाद मैं समझ सकता हूं कि हर आम आदमी की सुरक्षा करने के लिए वे कितने समर्पण, अनुशासन और मुश्किलों को झेलते हैं। उनकी ड्यूटी वास्तव में प्रेरणादायक है।”

अपने किरदार को जानदार बनाने के लिए, पावेल ने पुलिस बल के तौर-तरीकों, नियमों और आचरण को सीखा। पुलिसकर्मियों ने उन्हें उन चुनौतियों के बारे में बताया, जिनका वे रोजाना सामना करते हैं।

एक्टर ने कहा कि फिल्म पर काम करना पुलिस के काम के प्रति आंखें खोलने के समान रहा।

पावेल ने कहा, “पुलिसकर्मियों की मुश्किलों को समझना आंखें खोलने वाला एक्सपीरियंस रहा।”

उन्होंने कहा, “वे जो त्याग करते हैं और जो रिस्क उठाते हैं, वह सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि ‘देवा’ में मैं अपनी एक्टिंग से उनकी भावना और समर्पण के साथ न्याय कर पाऊंगा।”

‘देवा’ का डायरेक्शन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है। इसमें शाहिद और पावेल जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते दिखेंगे। यह सस्पेंस, धोखे और एक्शन से भरपूर होगी।

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के अपोजिट पूजा हेगड़े भी हैं। इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है।

फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

पावेल ने शाहरुख खान स्टारर ‘माई नेम इज खान’ में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन वह एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने साल 2014 में बॉलीवुड फिल्म ‘हाइड एंड सीक’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘युद्ध’ में काम किया।

उन्होंने अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर और अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।

साल 2019 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में पावेल ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन पहचान उन्हें अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ से मिली। वह ‘दोबारा’, ‘फाडू’, ‘इत्तेफाक’, ‘कलंक’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘गुडबाय’ और ‘आई लव यू’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे।

Leave feedback about this

  • Service