July 24, 2025
Entertainment

मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली में भी अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ टैक्स फ्री

After Madhya Pradesh, Anupam Kher’s film ‘Tanvi the Great’ is tax free in Delhi too

मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली में भी अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी है।

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। समावेश की प्रभावशाली कहानी के साथ यह फिल्म एक युवा, ‘विशेष’ लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। तन्वी की कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना जगाएं और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें। फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं।

पिछले दिनों सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। उन्होंने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ करते हुए कहा था कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा था, “मैं अनुपम खेर को बधाई देती हूं, जिन्होंने इस फिल्म में स्पेशल बच्चों की सुनहरी उड़ान को दिखाया है। इस फिल्म का हर एक पल इतना मार्मिक था कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। इसका विषय अपने आप में इतना सशक्त और सुंदर है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। मैं भी चाहूंगी कि दिल्ली सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ये फिल्म दिखाएं। मैं इस फिल्म के लिए अनुपम खेर और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इस पर एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री: मुख्यमंत्री मोहन यादव! भोपाल में पहले आपके निवास स्थान पर आपसे मुलाकात हुई। उसके बाद हमारे लिए ये सौभाग्य की बात रही कि आप हमारी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में देखने आए। आपने न सिर्फ हमारी फिल्म की तारीफ की, बल्कि फिल्म की भावना को समझकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया।”

Leave feedback about this

  • Service