वाराणसी, 28 मई । लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी पहली बार काशी से सांसद बने थे, इस बार वह एक बार फिर काशी से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं। कहा जाता है कि पीएम मोदी के यहां से सांसद बनने के बाद शहर का कायाकल्प हो गया है। इसी को लेकर आईएएनएस ने कुछ लोगों से बात की।
बनारस के लोगों ने आईएएनएस को बताया कि 2014 के बाद से काशी में तेजी से विकास हुआ है। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है, काशी कॉरिडोर का निर्माण हुआ है। पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है। घाटों पर पहले गंदगी का अंबार लग रहता था, लेकिन अब नियमित सफाई हो रही है।
स्थानीय निवासी शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि काशी में अब बहुत बदलाव हो चुका है। पहले यहां सड़कों की हालत सही नहीं थी, आज सड़कें बेहतर हैं, सफाई व्यवस्था पहले से बहुत अच्छी हुई है।
यहीं के मल्ली सहनी बताते हैं कि 2014 में जब पीएम मोदी यहां से सांसद बने थे, तब से यहां पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। काशी कॉरिडोर बन गई है, सड़क पहले से बेहतर हो गई है, साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर है, घाट का सौंदर्यीकरण हुआ है। गंगा जी में गंदगी कम हुई है, घाट के किनारे भी हर रोज साफ-सफाई होती है।
वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि यहां साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत बेहतर है। यहां के लोग पीएम मोदी का बहुत गुणगान करते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में भी बेहतर व्यवस्था है।