दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने कार्यालय विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा kf भाजपा ने समाज में अपना एक स्थान बनाया और स्तर बढ़ाया है।
रेखा गुप्ता ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, “एक समय में हम 11 अशोका रोड जाते थे और ग्राउंड फ्लोर के सारे कमरों में मीटिंग होती थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी कमरा हम खोलकर दो मिनट का समय मांगते थे। धीरे-धीरे पार्टी ने अपना एक स्थान समाज में बनाया, अपना स्तर बढ़ाया। आज हम करोड़ों कार्यकर्ताओं वाली पार्टी हो गए हैं। साल 2014 में हमें चिंगारी मिली और उसके बाद पूरे देश में रोशनी का माहौल बनता गया। आज 21 राज्यों में हमारी सरकार, सबसे अधिक संख्या में सांसद, विधायक और पार्षद मौजूद हैं।”
उन्होंने कहा, “हम उस पार्टी की बात कर रहे हैं, जहां पर एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़े-बड़े पदों पर बैठाया जाता है। भाजपा ने नियम, कायदा और बढ़ने का मार्ग सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से दिया। पार्टी हमारे लिए एक परिवार है। कभी ऐसा नहीं लगता कि इस परिवार से बाहर जाकर हमें सुकून मिलता है।”
इससे पहले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर सीएम रेखा गुप्ता ने नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्र प्रथम यह केवल एक विचार नहीं, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन-संदेश रहा। उनकी राजनीति सिद्धांतों और राष्ट्रहित की नींव पर खड़ी थी। वह एक भारत, अखंड भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटे।”
उन्होंने लिखा, “आज जब भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता, सुशासन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की ओर अग्रसर है, तो डॉ. मुखर्जी की विचारधारा हमारे प्रत्येक कदम की वैचारिक आधारशिला बनकर मार्गदर्शन कर रही है। युगदृष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कोटिशः नमन। राष्ट्र निर्माण की यह यात्रा आज उन्हीं के विचारों को यथार्थ में बदल रही है।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली और हरियाणा के तीन-तीन जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं, कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए। जे.पी. नड्डा ने वर्चुअली पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया।