May 23, 2025
National

नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, मोदी सरकार ने स्पष्ट किया भारत का स्टैंड

Agnimitra Paul said on action against Naxalism, Modi government has made India’s stand clear

छत्तीसगढ़ में बुधवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें एक करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सली मारे गए। इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भाजपा सांसद अग्निमित्रा पॉल ने सरकार की प्रशंसा की।

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद अग्निमित्रा पॉल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में जिस जनसभा को संबोधित किया, उसमें उन्होंने बहुत स्पष्टता के साथ बताया कि भारत का स्टैंड क्या है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च 2026 के बाद देश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।”

पॉल ने कहा, “वहीं, अब एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली को हमारे जवानों ने मार गिराया है, लेकिन पूरे भारत में सीपीआई को इसका बहुत दुख हो रहा है। नक्सलियों को क्यों मारा गया, किस तरह से मारा गया, गांव में क्या-क्या हुआ, इसको लेकर सवाल किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश यह सभी को पता है। इसी तरह माओवादी हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं, यह भी सभी को पता है। कम्युनिस्ट पार्टी जहर फैलाने का काम कर रही है, उसे हम सभी को पहचानना होगा। आज जब हम माओवादी मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी यह सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी में छत्रधर महतो जैसे माओवादी नेता को क्यों जगह दिया गया है।”

बता दें कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को भी मार गिराया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के ढेर किए जाने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया था। उन्होंने कहा था कि तीन दशकों में यह पहली बार हुआ है, जब इतना बड़ा नक्सली मारा गया है।

Leave feedback about this

  • Service