July 19, 2025
Entertainment

अहान पांडे ने ‘सैयारा’ में अपनी सह-कलाकार अनीत पड्डा का दिल से किया शुक्रिया!

Ahaan Panday thanks his ‘Saiyaara’ co-star Anit Padda from the bottom of his heart!

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने अपनी को-स्टार अनीत पड्डा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी को-स्टार का आभार व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर को-स्टार अनीत पड्डा की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “येलो ड्रेस में ये लड़की जिसकी आंखों में दुनिया बसती है, अब हमारे पास नया सितारा है, तुम्हारे काम से तुम्हारे मम्मी और पापा गर्व कर रहे हैं और तुमने यह सब अपने दम पर किया है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया तुमसे वैसे ही प्यार करेगी जैसे हम सब करते हैं।”

तस्वीर में अभिनेत्री अनीत पड्डा फिल्म ‘सैयारा’ के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए मुस्कुरा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री अनीत पड्डा ने भी अभिनेता अहान पांडे के लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बिना शर्त के प्यार ऐसा ही होता है, दुनिया अहान पांडे की खूबसूरती देखने वाली है, लेकिन मुझे तुम्हें करीब से देखने का मौका मिला, मैंने अपनी भावना व्यक्त करने के लिए कई शब्दों को तराशा, और अपनी भावनाएं व्यक्त की, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं अपनी किस्मत की शुक्रगुजार हूं कि तुम मुझे मिले। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पसंदीदा इंसान। अहान मेरी जान, मेरे सैयारा, मेरे सुपरस्टार। तुम्हारे होने से सब कुछ ठीक लगता है और अभी मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है।”

तस्वीर में अभिनेता नीले रंग की ओवर साइज्ड टी-शर्ट पहने ‘सैयारा’ के पोस्टर के आगे खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्म के गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिनमें फहीम-अर्सलान का ‘सैयारा’ टाइटल ट्रैक, जुबिन नौटियाल का ‘बर्बाद’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’, सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’ और अरिजीत सिंह व मिथुन का ‘धुन’ शामिल है।

Leave feedback about this

  • Service