पटना से सटे फतुहा में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने आईएएनएस से बातचीत में अपना रोष जाहिर किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बॉडीगार्ड ने धोखे से जमीन हथियाने का आरोप लगाया।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि फतुहा में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा किया गया है। यह कब्जा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बॉडीगार्ड द्वारा किया गया है। हम मांग करते हैं कि इसकी जांच कराई जाए और नीतीश कुमार बॉडीगार्ड के खिलाफ एक्शन लें।
नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर हो रही सियासत पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि कोई सियासत नहीं हो रही है। भारत के संविधान को बर्बाद और सौहार्द पूर्ण वातावरण को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ यह एक कॉल है।
इससे पहले सदन में कब्रिस्तान के मुद्दे को लेकर खूब हंगामा बरपा। विपक्षी विधायकों की ओर से कब्रिस्तान की घेराबंदी के विषय पर सरकार से सवाल किया गया। सरकार से कब्रिस्तानों की घेराबंदी की समय सीमा निर्धारित करने को कहा गया। नए कब्रिस्तानों को सूचीबद्ध करने के लिए सरकार सर्वे कब करेगी, इसे लेकर जवाब मांगा गया।
इसके जवाब में गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब दिया। यादव ने कहा कि जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले को देखने का निर्देश दे दिया गया है। लेकिन मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और खूब शोर मचने लगा।
वहीं,आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘तेजस्वी यादव को अगला सीएम बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता’ वाले बयान पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि हर पिता चाहता है कि उसका बेटा आगे जाए। उनकी मुराद है कि उनका बेटा बिहार का अगला मुख्यमंत्री बने।
बता दें कि 23 मार्च को आरजेडी प्रमुख लालू यादव मोतिहारी पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोगों से तेजस्वी यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। लालू यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए।”
Leave feedback about this