N1Live Entertainment अजय देवगन ने दी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- ‘आपको मिलें ढेर सारी खुशियां’
Entertainment

अजय देवगन ने दी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- ‘आपको मिलें ढेर सारी खुशियां’

Ajay Devgan wished his mother on her birthday, said- 'May you get lots of happiness'

अभिनेता अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां वीणा देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक खास तस्वीर के साथ मां के हमेशा खुश रहने की कामना की। अभिनेता ने अपने साथ मां की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “उसे प्यार करना और उससे प्यार पाना एक सौभाग्य की बात है। आपकी मुस्कान कभी फीकी न पड़े और आपका दिल हमेशा खुशियों से भरा रहे। जन्मदिन मुबारक हो, मां! आई लव यू।”

अजय देवगन ने हाल ही में अपने भांजे अमन देवगन को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं और उसके साथ बिताए कुछ खास पलों की झलक फैंस को दिखाई। अमन देवगन के जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अमन देवगन के साथ घुड़सवारी करते दिखाई दिए।

अजय ने कैप्शन में लिखा, “उन शुरुआती कदमों से लेकर आपको बड़ा होते देखने तक, आपकी कड़ी मेहनत और अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता पर मुझे गर्व है। आपकी मेहनत और विनम्रता आपको बहुत आगे ले जाएगी। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बेटे! आपके सारे सपने पूरे हों।”

अजय देवगन और अमन देवगन हाल ही में ‘आजाद’ में साथ नजर आए थे। फिल्म में अमन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी मुख्य भूमिका में हैं।

अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे 2’ में आशीष मेहरा की भूमिका में नजर आएंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में तैयार फिल्म साल 2019 की रोमांटिक फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। अजय देवगन के साथ सीक्वल में रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

उनके अलावा फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करेंगे। ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version