March 15, 2025
National

मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर अजय राय ने नीतीश सरकार को घेरा, बताया जंगलराज

Ajay Rai cornered Nitish government over the murder of Mukesh Sahni’s father, called it Jungle Raj.

लखनऊ, 17 जुलाई। मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने इस निर्मम हत्या का कड़ा विरोध किया और बिहार में जंगलराज कायम होने की बात कही।

अजय राय ने कहा, “निश्चित तौर से पूरे बिहार में जंगलराज कायम है। हमारे सहयोगी पार्टी वीआईपी के मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या हुई। बहुत ही दर्दनाक और नृशंस तरीके से उनकी हत्या की गई है। हम सभी लोग इसकी निंदा करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री, इंजीनियर साहब का पैर पकड़ता हो, वो प्रदेश कैसे चला पाएगा। प्रदेश मुख्यमंत्री के हनक से चलता है, लेकिन जो पैर पकड़ने की बात करता हो, उससे सरकार नहीं चल पाएगी। कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुनेंगे और उनके दबाव में नहीं रहेंगे।

भाजपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, लॉ एंड ऑर्डर में आप बिहार की स्थिति देख लो। यूपी में अंडर कस्टडी लोग मारे जा रहे हैं। अभी घटना जालौन में हुई थी उसके बाद सोमवार को चित्रकूट में अंडर कस्टडी हत्या हो गई। मानवाधिकार के आंकड़ों के अनुसार अंडर कस्टडी हत्या के मामले में यूपी अभी टॉप पर है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, सरकार पूरे तरीके से आंख बंद करके बैठी है।

बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सीएम नीतीश कुमार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

Leave feedback about this

  • Service