January 19, 2025
Business National

Akasa Air takes delivery of first of its 72 aircraft from Boeing

Akasa Air takes delivery of first of its 72 aircraft from Boeing.

नयी दिल्ली, शेयर बाजार के चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित विमानन कंपनी आकाश एयर को अपना बहुप्रतीक्षित पहला बोइंग 737 मैक्स विमान मिल गया है। विमानन कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उसने अमेरिका के सिएटल में अपने पहले बोइंग विमान की डिलीवरी ली है। कंपनी ने कुल 72 बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया था।

कंपनी को मार्च 2023 तक 18 विमानों की डिलीवरी होनी है। शेष 54 विमानों की डिलीवरी अगले चार साल में होगी।

विमानन कंपनी के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि आकाश एयर की यात्रा में यह एक प्रतीकात्मक मील का पत्थर है। पहले विमान के डिलीवरी के साथ ही एयर ऑपरेटर परमिट हासिल करने की प्रक्रिया में कंपनी एक कदम और बढ़ गई है।

कंपनी का कहना है कि बोइंग 737 मैक्स ईंधन की कम खपत करने के साथ ही कम कार्बन उर्त्सजन करता है। यह अधिक दक्ष और भरोसेमंद हैं।

Leave feedback about this

  • Service