March 27, 2025
Uttar Pradesh

राजस्थान सरकार के ‘1090 मॉडल’ अपनाने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी

Akhilesh Yadav expressed happiness over Rajasthan government adopting ‘1090 model’

लखनऊ, 20 मार्च । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजस्थान की भाजपा सरकार के ‘1090 मॉडल’ अपनाने के फैसले पर खुशी जताई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में शुरू हुए ‘महिला सुरक्षा’ के लिए समर्पित ‘1090’ मॉडल को अब राजस्थान सरकार अपना रही है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “आशा है इससे राजस्थान में नारी सुरक्षा की एक प्रभावकारी और सार्थक व्यवस्था तैयार होगी। पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्य) के आंदोलन में आधी आबादी के रूप में स्त्री हमेशा महत्वपूर्ण रही है, इसीलिए समाजवादी सरकार में हर बालिका, युवती और नारी में सुरक्षा के भाव और आत्मविश्वास का संचार करने के लिए ऐसे सुरक्षात्मक कदम उठाए गए थे। सकारात्मक काम, सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरणा बनते हैं, समाज को समर्पित सपा के कामों की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है। सपा का काम, राजस्थान के नाम।”

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों राजस्थान पुलिस की एक टीम लखनऊ आई थी और ‘वीमिन पावर लाइन 1090’ के दफ्तर का दौरा किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने टीम का सहयोग किया और उन्हें ‘1090’ के काम और तौर-तरीकों से परिचित कराया।

राजस्थान पुलिस की टीम ने कहा था कि ‘1090’ के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 16 मार्च 2025 तक कुल 93,043 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 82.05 फीसद मामलों का समाधान किया जा चुका है। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने काउंसलिंग सेल, पुलिस सेल और साइबर सेल के माध्यम से शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।

राजस्थान पुलिस की उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाली टीम में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) देवेंद्र कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार और उपनिदेशक विशाल सिंह शामिल थे।

Leave feedback about this

  • Service