April 19, 2025
Uttar Pradesh

दलित सांसद के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे अखिलेश यादव : अनिल राजभर

Akhilesh Yadav is firing by keeping a gun on the shoulder of a Dalit MP: Anil Rajbhar

वाराणसी, 16 अप्रैल । राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान देने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अखिलेश पर दलित सांसद के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाने का आरोप लगाया।

यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “समाजवादी पार्टी जो खेल खेल रही है, वो बिल्कुल ठीक नहीं है। दलित सांसद के कंधे पर बंदूक रखकर सपा गोली चला रही है। सपा समाज को बांटने का काम नहीं करे। समाजवादी पार्टी अपने सांसदों को आगे करके देश के महापुरुषों के खिलाफ बयान देकर समाज को बांटने का काम कर रही है। ऐसी भावनाओं का हम भर्त्सना करते हैं। अगर अखिलेश को कुछ कहना है तो वो सामने आकर कहें।”

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान बलात्कार मामले की जानकारी लेने पर सपा हमलावर है। अनिल राजभर ने इस पर कहा, “सपा को बाल की खाल खींचने की आदत है। उन्हें कुछ कहना है इसलिए वो कह रहे हैं। हम लोगों का सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी छोटी-छोटी बातों का संज्ञान भी ले रहे हैं। यह बात प्रमाणित करता है कि काशी के प्रति उनकी कितनी चिंता रहती है।”

दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से दुष्कर्म की घटना की जानकारी ली है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा न होने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार को काशी पहुंचे थे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु व्यापक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।

Leave feedback about this

  • Service