N1Live National अखिलेश यादव बिना मतलब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मामले को तूल दे रहे : मंत्री संजय निषाद
National

अखिलेश यादव बिना मतलब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मामले को तूल दे रहे : मंत्री संजय निषाद

Akhilesh Yadav is unnecessarily raising the issue of Swami Avimukteshwarananda: Minister Sanjay Nishad

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के विषय पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव बिना मतलब के अविमुक्तेश्वरानंद के मामले को तूल दे रहे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में संजय निषाद ने कहा, “देश संविधान से चलता है। संवैधानिक प्रक्रिया के साथ सभी को रहना पड़ता है। हर नागरिक को संविधान में अधिकार मिला है। संविधान के अनुसार ही पता चलता है कि कोई वीआईपी है और वीवीआईपी है। इस संवैधाविक व्यवस्था के तहत ही सभी को सुविधाएं मिलती हैं। धार्मिक प्रचार करना धर्मगुरुओं का काम है और राजनीति करना राजनेताओं का काम है। लेकिन जब नेता धर्म में घुस जाए या अधर्म व्यक्ति राजनीति में घुसेगा तो परेशानी आती है।”

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को प्रशासन के नोटिस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से भी बयान आ चुका है। आगे भी कोई विवाद नहीं होना चाहिए। संजय निषाद ने कहा, “मेरा यही कहना है कि साधु-संतों का किसी चीज से मोह नहीं होना चाहिए। मोह मुक्त दुनिया को ही बैराग कहा जाता है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर संजय निषाद ने कहा, “उनका दोष नहीं है, वह किसी और की दी हुई स्क्रिप्ट को पढ़ रहे हैं।” 1984 के सिख दंगों से जुड़े विकासपुरी हिंसा मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने पर संजय निषाद ने कहा कि न्यायालय के हर फैसले का सम्मान किया जाता है। हालांकि, कई बार फैसलों से असंतुष्ट होने पर उन्हें ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाती है।

इसी बीच, मंत्री संजय निषाद ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के ‘अगर मुस्लिम साथ छोड़ दें, तो सपा प्रधानी का चुनाव तक नहीं जीत पाएगी’ बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “तुष्टिकरण के कारण कांग्रेस खत्म हो चुकी है। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी भी खत्म हो जाएगी। भविष्य में तुष्टिकरण को भी पूरी तरह खत्म होना है।”

Exit mobile version