April 23, 2025
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, ‘एक फेज में चुनाव तक नहीं करा पाते’

Akhilesh Yadav taunts BJP, ‘They cannot even conduct elections in one phase’

लखनऊ, 23 अप्रैल । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ और ईवीएम समेत तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा, “पहले भी बहुत सारे राजनीतिक दल, संस्थाएं, बुद्धिजीवी, प्रोफेसर, इंजीनियर, वैज्ञानिक समय-समय पर इस बात को उठा चुके हैं कि उन्हें ईवीएम पर अब भरोसा नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बात कही, उसके बाद लोगों का ईवीएम से और भी भरोसा उठ गया। हम लोग रोजाना देखते हैं कि एटीएम से पैसा निकाल लिया जाता है, साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। कोई ऑनलाइन कस्टम, इनकम टैक्स, सीबीआई का फर्जी अफसर बन गया और पैसे लूट लिए। इसके बाद पता नहीं चलता कि पैसा कहां गया। साइबर क्राइम में यूपी नंबर वन है। अगर एक बार पैसा चला जाता है, तो सरकार उसे ढूंढ नहीं पाती है। आए दिन मोबाइल हैक होने की खबर आती है। ऐसे में ईवीएम तो छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। अगर ईवीएम पर किसी को भरोसा नहीं है तो बैलेट से वोट करना सबसे अच्छा ऑप्शन है।”

उन्होंने कहा, “जो ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात कर रहे हैं, वो एक फेज में चुनाव नहीं करा पा रहे हैं। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ वाले यूपी का वन फेज में इलेक्शन करके दिखाएं।”

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के हालिया बयान पर उन्होंने कहा, “वो भाजपा के सबसे खास सांसद हैं। जो बात भाजपा नहीं बोल पाती है, वो समय-समय पर अपने सांसदों से बुलवाती है।”

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद में बहुत सारे लोगों पर कार्रवाई हुई है। 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। हिंसा को लेकर जांच चल रही है। भाजपा वहां पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। भाजपा दंगा कराकर राजनीतिक लाभ लेने का काम करती है। भाजपा नफरत फैला कर, हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाना चाहती है। उन्होंने वक्फ बिल को जानबूझकर अपनी नाकामी छुपाने के लिए लाया है।”

Leave feedback about this

  • Service