January 20, 2025
Entertainment

सामने आई आलिया कश्यप के विवाह की तस्वीरें , दुल्हन को देख आंसू नहीं रोक पाए दूल्हे राजा शेन

Alia Kashyap’s wedding pictures surfaced, groom Raja Shane could not stop tears after seeing the bride

मुंबई, 12 दिसंबर गुलाबी रंग के लहंगे में सजी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप बुधवार को शादी के बंधन में बंध गईं। आलिया ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें कन्यादान की, फेरे की और भावुक दुल्हे की तस्वीरें हैं।

आलिया कश्यप ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, “अब हम हमेशा के लिए साथ साथ हैं।” शादी की तस्वीरों में से एक में आलिया और शेन मंडप में शादी की रस्में पूरी करते समय एक-दूसरे को देखते तो एक में आलिया अपनी दोस्तों के साथ एंट्री करती दिख रही हैं। सबसे खास तस्वीर रही, जिसमें अनुराग कश्यप के दामाद और आलिया के दूल्हा शेन अपनी हमसफर को सामने देख बेहद भावुक नजर आए और इस दौरान वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।

आलिया ने शादी के लिए गुलाबी और ऑफ व्हाइट कलर का लंहगा पहन रखा था, जिस पर मोतियों का काम है। वहीं, अपने खास दिन के लिए शेन ने ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी पहने।

शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें भी अनुराग कश्यप, आलिया ने शेयर की थी, जिसमें उनका परिवार रस्मों को धूमधाम के साथ मनाता नजर आया था। मेहंदी, हल्दी समेत हर एक रस्म की तस्वीरों के बाद अब शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे काफी पसंद कर रहे हैं और न्यूली वेड कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामना दे रहे हैं।

फिल्म निर्माता-निर्देशक गुनीत मोंगा ने लिखा, “हमेशा प्यार और आशीर्वाद।“ अभिनेत्री तनीषा संतोषी ने दिल वाले इमोजी कमेंट सेक्शन में डाले।

मुंबई में शादी के बंधन में बंधे आलिया-शेन की शादी में परिवार के साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते थे।

Leave feedback about this

  • Service