September 8, 2024
National

मध्य प्रदेश में ‘अग्रदूत’ से मिलेगी सारी सूचनाएं, मुख्यमंत्री ने की लॉन्चिंग

भोपाल, 24 जुलाई । मध्य प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंच बनाने एवं लाभार्थियों को योजनाओं संबंधी जानकारी भेजने के लिए संचार क्रांति का भरपूर उपयोग कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘अग्रदूत’ पोर्टल को लॉन्च किया है।

मध्य प्रदेश में ‘सूचना ही शक्ति है’ के मंत्र को सार्थक करने वाला ‘अग्रदूत’ पोर्टल अपने आप में अद्भुत पहल है। किसी भी राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं त्वरित सूचनाओं के लिए इस तरह की अभिनव पहल पहली बार की गई है।

लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा। यह मैसेज सावन में रक्षा बंधन के शगुन स्वरूप एक अगस्त को लाडली बहनों के बैंक खातों में 250 रुपए अंतरित करने संबंधी है।

मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया ‘अग्रदूत’ पोर्टल ‘सूचना ही शक्ति है’ की पहल पर काम करेगा। यह लक्षित समूह तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की अभिनव पहल है।

‘अग्रदूत’ पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टार्गेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी। पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा। इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज (ग्राफिक्स, टेक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इसके माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेगी।

Leave feedback about this

  • Service