January 24, 2025
National

सीईसी की बैठक में कर्नाटक की सभी लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा : विजयेंद्र येदियुरप्पा

All Lok Sabha seats of Karnataka were discussed in the CEC meeting: Vijayendra Yediyurappa

नई दिल्ली, 12 मार्च । भाजपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने दावा किया है कि सोमवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य के सभी 28 लोकसभा सीटों पर विचार किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की कर्नाटक के उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर विचार किया गया।

जेडी-एस के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज की बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, सिर्फ भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि जेडी-एस को 3 सीटें देनी है, लेकिन उन्हें कौन-कौन सी सीट देंगे, इसे लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, बी.एस. येदियुरप्पा, के.लक्ष्मण और इकबाल सिंह लालपुरा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य बैठक में मौजूद हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति राज्यवार नेताओं को बुलाकर विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा कर रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो चुकी है। बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों पर अभी चर्चा होनी है।

Leave feedback about this

  • Service