January 19, 2025
National

दिल्ली की समस्याओं को मेनिफेस्टो में बताने के साथ-साथ उसे पूरा भी करें दल : विजय गोयल

Along with mentioning the problems of Delhi in the manifesto, the party should also fulfill them: Vijay Goyal

नई दिल्ली, 30 नवंबर । दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक अभियान के तहत जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया।

भाजपा नेता विजय गोयल ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “दिल्ली के चुनाव फरवरी में आने वाले हैं और कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में दिल्ली का चुनाव किन मुद्दों पर होना चाहिए, इस पर हम जनता की राय मांग रहे हैं। हमने कनॉट प्लेस में स्थित मेट्रो स्टेशन के बाहर मौजूद लोगों से फीडबैक लिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में प्रदूषण की ही नहीं समस्याएं कई हैं। जल हो, सीवर हो, बांग्लादेशी रोहिंग्या का मामला हो या फिर अस्पतालों में दवाई नहीं मिलने की समस्या हो, यहां की जनता से इन सभी मुद्दों पर विचार लिए जा रहे हैं। मैं समझता हूं कि अभी तक का जो सर्वे हुआ है, उसमें जल और सीवर सबसे बड़ी समस्या है। इसके अलावा पार्किंग, प्रदूषित यमुना और कूड़े की समस्याओं पर लोगों ने अपनी राय दी है।”

विजय गोयल ने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि सभी पार्टियों को अपने मेनिफेस्टो में इसे डालना चाहिए, समस्याओं को ही केवल न डालें बल्कि मेनिफेस्टो में इसके समाधान की भी बात हो।

उन्होंने आगे कहा, “सवाल यह है कि दिल्ली की जनता कहती है कि मुफ्त की रेवड़ियों से पहले साफ पानी, साफ हवा और पूरी बिजली चाहिए। यह अभियान दिल्ली के अलग-अलग भागों के अंदर चलेगा। हमारे वालंटियर जनता के बीच जाएंगे और उनसे राय लेंगे। इसके बाद हम सबको बताएंगे, ताकि पार्टी अपने मेनिफेस्टो में इन समस्याओं को बता सके। निश्चित तौर पर जो सारी समस्याएं आएंगी, वह दिल्ली सरकार से संबंधित है। बीजेपी भी चाहेगी कि इन समस्याओं को हल करें और उसी के अंतर्गत हम काम कर रहे हैं।”

Leave feedback about this

  • Service