N1Live National अंबाला के शूटर सरबजोत पेरिस ओलंपिक में साधेंगे निशाना, परिवार को पदक की उम्मीद
National

अंबाला के शूटर सरबजोत पेरिस ओलंपिक में साधेंगे निशाना, परिवार को पदक की उम्मीद

Ambala's shooter Sarabjot will aim in Paris Olympics, family hopeful of medal

अंबाला, 27 जुलाई। पेरिस ओलंपिक 2024 के आयोजन के साथ खेलों के महाकुंभ का आगाज हो चुका है। पेरिस में 26 जुलाई को ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पीवी सिंधु और शरत कमल भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारत के 117 एथलीट ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। अंबाला के बराड़ा में रहने वाले शूटर सर्बजोत भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। ओलंपिक खेलने को लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

पेरिस की मेजबानी में हो रहे ओलंपिक 2024 में हरियाणा से अलग-अलग खेलों के लगभग 25 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 10 मीटर एयर पिस्टल में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शूटर सरबजोत सिंह का नाम भी शामिल है। सरबजोत सिंह शूटिंग में कई सारे मेडल जीत चुके हैं। अब उनके परिवारजनों की प्रार्थना है कि वह ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर आए।

ओलंपिक जाने वाले सरबजोत सिंह के पिता जितेन्द्र सिंह ने बताया कि “2013 से 2016 तक इन्होंने लोकल टूर्नामेंट में काफी मेहनत की थी। वह प्रैक्टिस के लिए अंबाला कैंट तक साइकिल से जाते थे, लेकिन बाद में कोविड आने के बाद उन्होंने गाड़ी ली। 2017 में उन्होंने पहला ब्रांज मेडल जीता और 2018 में चाइना में 2 मेडल जीते। किसी ने भी नहीं सोचा था कि किसान का बेटा इतना ऊपर पहुंचेगा।”

सरकार से मिल रहे सपोर्ट को लेकर सरबजोत के पिता ने बताया, ओलंपिक जाने से पहले जून में प्रधानमंत्री ने मुलाकात की थी और उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाया था। साथ ही, ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी थी। सरकार की तरफ से सरबजोत को स्कॉलरशिप मिली, सरकार और स्थानीय नेताओं द्वारा काफी मदद मिली।

सरबजोत की मां हरजीत कौर ने कहा कि बेटा ओलंपिक खेलने जा रहा है, इसकी बहुत खुशी है। सरकार की तरफ से बहुत मदद मिली। हमें पूरी उम्मीद है कि बेटा मेडल लेकर आएगा। सभी बच्चे खेल में आगे बढ़ें और ओलंपिक जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलने का लक्ष्य बनाएं।

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि हम सरबजोत जैसे खिलाड़ियों को खास सुविधाएं दे रहे हैं। मैंने मंत्री रहते जिस शूटिंग रेंज को बनवाया था, वह भी उसी शूटिंग रेंज से गए हैं। हम सभी चाहते हैं कि अंबाला के बच्चे ओलंपिक में जाकर देश और अंबाला का डंका बजाएं।

Exit mobile version