धर्मशाला, 14 जुलाई मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने धर्मपाल मल्होत्रा को मानद पीएचडी की उपाधि तथा कानून एवं शिक्षा में स्वर्ण पदक प्रदान किया है।
मल्होत्रा भारतीय पब्लिक स्कूल, चंबा के चेयरमैन और लीगल एड डिफेंस काउंसिल, चंबा के उप प्रमुख हैं। 14 जुलाई को इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में कानून और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें यह डिग्री प्रदान की गई।
मल्होत्रा चार दशकों से अधिक समय से वकालत कर रहे हैं। उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं।