N1Live National बिहार में काउंटिंग के बीच दिल्ली के भाजपा कार्यालय में बन रहे पकवान
National

बिहार में काउंटिंग के बीच दिल्ली के भाजपा कार्यालय में बन रहे पकवान

Amid counting in Bihar, food is being prepared at the BJP office in Delhi.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में बिहार चुनाव की काउंटिंग से पूर्व सत्तू पराठा सहित अन्य पकवान बनना शुरू हो गया है। पकवान बनाने में जुटे लोगों का कहना है कि अभी हमने ब्रेकफॉस्ट बनाया है और इसके बाद लंच बनाएंगे।

पकवान बनाने में जुटे मनोज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम सत्तू का पराठा, बैंगन का चोखा और मिठाई बना रहे हैं। सत्तू के पराठे के बिना हमारा यह व्यंजन अधूरा रहेगा। यह हमारे बिहार के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है।

इससे पहले, राजधानी पटना स्थित मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के सामने दूध से अभिषेक किया था।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को आरती दिखाते हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की दुआ मांगी। कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। इस चुनाव में 67.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो कि 1951 से सबसे ज्यादा है। जल्द ही नतीजों की घोषणा होने वाली हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रही है।

Exit mobile version