January 20, 2025
National

अमित शाह ने अहमदाबाद में गुजरात लोक सेवा ट्रस्ट के वार्षिक समारोह को किया संबोधित

Amit Shah addressed the annual function of Gujarat Public Service Trust in Ahmedabad.

अहमदाबाद, 7 दिसंबर। गुजरात के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में गुजरात लोक सेवा ट्रस्ट के वार्षिक समारोह को संबोधित किया।

पूर्व कांग्रेस नेता राजकुमार गुप्ता और भाजपा नेता रोहन गुप्ता के पिता के नेतृत्व वाले गुजरात लोक सेवा ट्रस्ट ने 34 वर्ष पूरे कर लिए हैं और अपने 35वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “मेरे यहां आने से पहले रोहन ने मुझे ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों के बारे में बताया था। मैं रोहन का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इतने सारे कार्यक्रमों में गया हूं, लेकिन इतने कम समय में इतने लंबे सफर और इतने सारे कामों को किसी ने आपके जैसा नहीं किया है। जरूरतमंद छात्रों की मदद करना, दिव्यांगों के लिए प्रावधान करना, मुफ्त इलाज और स्वास्थ्य जांच की सुविधा देना और लगभग 350 सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना जैसे तमाम सराहनीय काम ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे हैं।”

अमित शाह ने गुजरात लोक सेवा ट्रस्ट के कामों की सराहना करते हुए कहा कि बीते 34 सालों में लोक सेवा ट्रस्ट ने अलग-अलग तरीकों से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मदद की है। 1990 में राजकुमार द्वारा की गई एक छोटी सी शुरुआत से लेकर 2006 में रोहन के शामिल होने तक ट्रस्ट ने मुश्किल समय में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मदद की है और उन्हें सरकारी योजनाओं में रजिस्टर किया है। इसके लिए मैं उन दोनों की तहे दिल से सराहना करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद जी से एक व्यक्ति ने पूछा था कि, स्वामी जी ज्ञान की व्याख्या क्या है? तब विवेकानंद जी ने कहा था कि ज्ञान सिर्फ चार अक्षर में बस हुआ है, जो खुद की जगह दूसरों की चिंता करे वो असली ज्ञानी होता है।

उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले सभी सरकारों ने टुकड़ों-टुकड़ों में काम किया। इस दौरान मुफ्त की बातें होती थी लेकिन उस दौरान की सरकारों ने कुछ नहीं किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण की बात करने वाली सरकार जब से बनी है, तब से हम लोगों ने विकास के तमाम काम किए है। हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।

Leave feedback about this

  • Service