January 19, 2025
National

लद्दाख हादसे पर अमित शाह ने जताया शोक, टैंक के साथ बह गए थे सेना के पांच जवान

Amit Shah expressed grief over Ladakh accident, five army soldiers were swept away with the tank

नई दिल्ली, 29 जून । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में शुक्रवार को नदी पार करते समय एक टैंक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक जेसीओ समेत पांच जवानों की मौत पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे की सूचना से मन व्यथित है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले वीर जवानों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। पूरा देश वीर जवानों के परिजनों के साथ है।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उनका समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा।”

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ”लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं। हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, ”लद्दाख में हुई एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच वीर जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उनकी देशसेवा को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिजनों तक मेरी संवेदनाएं पहुंचे! बहादुरों के परिवार देश का मान होते हैं। देशवासी हर स्थिति में उनके साथ खड़े होते हैं।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ”लद्दाख में टी-72 टैंक के नदी पार करने के दौरान अचानक बाढ़ आने से भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर सभी दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में वीर जवानों की शहादत को शत्-शत् नमन! ॐ शांति!”

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक्स पर लिखा, ”लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में मां भारती की सेवा करते हुए एक जेसीओ समेत 5 जवानों की शहादत की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। परम पिता परमेश्वर, वीरगति को प्राप्त जवानों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।”

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था। इस अभ्यास के दौरान टैंक जिस नदी को पार कर रहे थे, उसके आसपास मौजूद ऊंचे इलाकों में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई।

सूत्रों ने कहा, “अचानक आई बाढ़ से एक टैंक पानी के भीतर ही फंस गया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए।”

Leave feedback about this

  • Service