N1Live National 10 फरवरी को कर्नाटक जाएंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव पर प्रदेश नेताओं संग करेंगे चर्चा
National

10 फरवरी को कर्नाटक जाएंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव पर प्रदेश नेताओं संग करेंगे चर्चा

Amit Shah will visit Karnataka on February 10, will discuss Lok Sabha elections with state leaders

बेंगलुरु, 5 फरवरी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 10 फरवरी को कर्नाटक पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी के प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर मौजूदा तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि शाह पार्टी की क्लस्टर बैठक भी करेंगे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, ”अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी-जेडीएस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं है।

उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद ही सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शीर्ष नेतृत्व ही प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के विचारों का भी स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, ”राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादकों का बकाया अभी तक जारी नहीं किया है, जिसकी वजह से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। जब येदियुरप्पा मुख्यमंत्री थे, तो दुग्ध उत्पादकों को समय पर सब्सिडी दी जाती थी। 26 लाख किसान मिलकर 85 लाख लीटर दुग्ध का उत्पादन करते थे।”

उन्होंने कहा, ”मौजूदा कांग्रेस सरकार ने अभी तक दुग्ध उत्पादकों का 716 करोड़ रुपया नहीं दिया है, जिसकी वजह से प्रदेश में दूध का उत्पादन गिरकर 10 लाख लीटर तक आ पहुंचा है। यहां तक कि मवेशी भी कांग्रेस सरकार को श्राप दे रहे हैं। प्रदेश सरकार केंद्र पर ऊंगली उठा रही है, लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है। सरकार को दुग्ध उत्पादकों का उनका बकाया भुगतान करना होगा, नहीं तो बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।”

Exit mobile version