N1Live National देश में कहीं भी कोलकाता जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होनी चाहिए : आदित्य ठाकरे
National

देश में कहीं भी कोलकाता जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होनी चाहिए : आदित्य ठाकरे

An unfortunate incident like Kolkata should not happen anywhere in the country: Aditya Thackeray

मुंबई, 14 अगस्त पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोलकाता में जो घटना हुई, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे देश में कहीं पर भी ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। मामले में आरोपी के खि‍लाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि ऐसे मामलों में जाति और धर्म नहीं देखना चाहिए, दिल्ली रेप घटना के बाद से हमारी मांग रही है कि ऐसे आरोपियों के साथ टेररिस्ट ट्रीट करना चाहिए।

बता दें कि टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला प्रकाश में आया था। इसको लेकर देशभर में डॉक्टरों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपकर कलकत्ता हाईकोर्ट न्याय के प्रहरी के रूप में आगे आया है।

सीबीआई पर भरोसा जताते हुए ठाकरे ने कहा, अब जब सीबीआई जांच अपने हाथ में ले रही है, तो मुझे इस पर पूरा भरोसा है कि वह सच सामने लाएगी और एक बेटी को उसके माता-पिता से और एक योग्य डॉक्टर को समाज से छीनने के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाएगी। सत्य की जीत हो। मेरी प्रार्थना है कि उस आत्मा को शांति मिले जो असमय चली गई।

Exit mobile version