N1Live National आनंद भदौरिया ने गिरिराज सिंह के बयान पर किया पलटवार, बिहार को सौगात देने पर शांभवी चौधरी और चिराग पासवान ने पीएम मोदी का आभार जताया
National

आनंद भदौरिया ने गिरिराज सिंह के बयान पर किया पलटवार, बिहार को सौगात देने पर शांभवी चौधरी और चिराग पासवान ने पीएम मोदी का आभार जताया

Anand Bhadauria retaliated on Giriraj Singh's statement, Shambhavi Chaudhary and Chirag Paswan thanked PM Modi for giving a gift to Bihar.

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने गिरिराज सिंह द्वारा अखिलेश यादव को लेकर दिए बयान पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। वहीं, लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में बताया।

गिरिराज सिंह के बयान पर सपा नेता और लोकसभा सांसद आनंद भदौरिया ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर समय समय पर होर्डिंग लगाते रहते हैं, तो निश्चित रूप से 2012-13 में अखिलेश यादव ने इलाहाबाद (प्रयागराज) के अंदर भव्य कुंभ करके दिखाया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उस पर शोध किया। हमारे उस समय के तत्कालीन मंत्री और कुंभ के प्रभारी मोहम्मद आजम खान को देश-विदेश के लोगों ने बुलाकर उनसे समझने का प्रयास किया था कि किस तरीके से इतना भव्य कुंभ किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि अब केंद्र सरकार के मंत्री अनर्गल टिप्पणी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि महाकुंभ में कहीं ना कहीं जो नाकामी हुई है, योगी सरकार फैल हुई है। हजारों लोग आज लापता हैं। सैकड़ों लोग कुचल कर मार दिए गए, उसकी कोई जवाबदेही नहीं लेना चाहता है, उस पाप को कहीं ना कहीं भाजपा ढकना चाहती है।

गिरिराज सिंह ने कहा है अखिलेश यादव जो कल कफन लेकर आए थे, वह अपनी पार्टी के लिए लेकर के आए थे। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया बयानबाजी उन्हें नहीं करनी चाहिए। उन्हें माफी मांगनी चाहिए जो उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

वहीं, लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा कि चर्चा के लिए कोई खास मुद्दा नहीं था। सभी एनडीए सांसद बस इस बजट में बिहार को दी गई सौगात के लिए आभार व्यक्त करने गए थे। इस बार के बजट में उन्होंने बिहार को जो सौगातें दी हैं उसमें मखाना बोर्ड, कोसी कैनाल प्रोजेक्ट समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये विकसित बिहार की ओर बढ़ने में अहम भूमिका निभाएंगे, उसके लिए हमने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमने पीएम मोदी से मुलाकात की और इस साल के बजट में जिस तरह से बिहार के लोगों के विचारों और आकांक्षाओं को संबोधित किया गया, उसके लिए आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version