N1Live National आनंद दुबे ने कहा, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे
National

आनंद दुबे ने कहा, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे

Anand Dubey said, Thackeray means Mumbai and Mumbai means Thackeray

शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर 13 साल बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ‘मातोश्री’ पहुंचे। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक भाई का जन्‍मदिन हो, दूसरा न आए, ऐसा होता नहीं है। ठाकरे ब्रांड हैं, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे।

प्रवक्ता आनंद दुबे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह केवल एक पारिवारिक मुलाकात थी, इसके पीछे किसी प्रकार की राजनीतिक अटकलें लगाना अनुचित है। कभी-कभी हमारी राजनीतिक मजबूरियां होती हैं, हमारे मंच अलग होते हैं। जब बात मराठी मानुष और महाराष्ट्र की अस्मिता की हो तो एक मंच पर आना स्‍वाभाविक प्रक्रिया है। कोई भी राजनीति हमारे देश, प्रदेश और समाज से बड़ी नहीं है। हमारी सरकार गिरा दी गई, पार्टी और नाम तक चुरा ली गई, लेकिन जनता के दिल से विश्‍वास कैसे चुराओगे। जब भी ठाकरे परिवार में कोई कार्यक्रम होता है तो सब एकत्रित होते हैं। दोनों ही बाला साहेब ठाकरे की गोद में पले-बढ़े नेता हैं तो क्‍यों नहीं मिलेंगे। इस माहौल को देखकर कुछ लोगों को परेशानी हो रही है।

एनसीपी (सपा) नेता एकनाथ खडसे के दामाद को पुणे रेव पार्टी में हिरासत में लिए जाने पर आनंद दुबे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी, यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। हालांकि, रेव पार्टी गलत है, लोगों को मादक पदार्थ का सेवन करवाना गलत है। अगर उसमें किसी नेता का दामाद या पुत्र पकड़ा जाता है तो उस नेता की गलती नहीं होती है। आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए। इस गंभीर विषय पर हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। दोषी का किसी जाति या धर्म से कोई मतलब नहीं होता है।

उन्‍होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सीडीएस का कहना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है, जो चीज जारी है, उस पर हमें नहीं बोलना चाह‍िए। हमें भारतीय सेना पर विश्‍वास है, पाकिस्‍तान को करारा जवाब देने में सेना सक्षम है।

Exit mobile version