January 19, 2025
National

टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा, हम जानते हैं ईंट से ईंट बजाना

Angered by not getting ticket, Congress leader Karan Singh Dalal said, we know how to play brick by brick.

फरीदाबाद, 30 अप्रैल । फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट न मिलने पर करण सिंह दलाल नाराज हैं। वह उम्मीद जता रहे थे कि पुराना नेता होने की वजह से कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक महापंचायत का आयोजन किया।

करण सिंह दलाल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कमेटी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो हम जानते हैं कि ईंट से ईंट कैसे बजाना है।

उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक जीवन बहुत छोटा होता है, लुटेरे अधिकारियों से दुश्मनी लेनी पड़ती है, गरीब दलित लोगों की आवाज बनना पड़ता है। लोगों की लड़ाई लड़ने की सौगंध खानी पड़ती है। कोई भी राजनीति में आ सकता है, राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है।

उन्होंने आगे कहा कि बीते 10 साल में किसने किसानों की लड़ाई लड़ी? जब भी किसी के लिए लड़ाई लड़ने की बात आई तो हमने सभी के हक की लड़ाई लड़ी। जो टिकट नहीं मांग रहे थे, कांग्रेस ने उन्हें टिकट दे दिया। जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें कांग्रेस ने नकारने का काम किया है। हमारी शराफत और इंसानियत का फायदा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी इस महापंचायत में है। पंच इस मुद्दे पर फैसला करेगा।

वहीं इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पृथला से पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा और हथीन से पूर्व विधायक कहर सिंह रावत ने भी करण सिंह दलाल की महापंचायत में खुले शब्दों में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि हम दलाल साहब के साथ हैं। आगे जो भी स्थिति होगी, उसमें हम दलाल के साथ हर तरह से साथ रहेंगे।

Leave feedback about this

  • Service