October 5, 2024
National

टिकट नहीं मिलने से नाराज योगेश तिवारी ने खरीदा नामांकन फार्म, हाल में भाजपा में हुए थे शामिल

टिकट नहीं मिलने से नाराज योगेश तिवारी ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन फॉर्म खरीदा है। उन्होंने कहा कि यहां वरिष्ठ नेता नहीं चाहते कि यहां से भाजपा जीते। हमें बैठकों और पार्टी के कार्यक्रम में तवज्जों नहीं दी जा रही है।सात अक्टूबर को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (जेसीसीजे) के पूर्व नेता योगेश तिवारी ने रायपुर के रावणभाठा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए थे। वे बेमेतरा से विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन, भाजपा ने ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपेश साहू को बेमेतरा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है।

टिकट नहीं मिलने से नाराज योगेश तिवारी ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन फॉर्म खरीदा है। उन्होंने कहा कि यहां वरिष्ठ नेता नहीं चाहते कि यहां से भाजपा जीते। हमें बैठकों और पार्टी के कार्यक्रम में तवज्जों नहीं दी जा रही है। भाजपा के उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन लिया है। हालांकि वे आने वाले दिनों में निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। इसे लेकर अपने कार्यकर्ताओं से मशवरा ले रहे हैं। वहीं, बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा साजा, नवागढ़ व बेमेतरा के लिए अब तक 55 फार्म बिक चुके हैं। 27 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फॉर्म खरीदा है। 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है।

जानिए…कौन हैं योगेश तिवारी 

किसान नेता योगेश तिवारी एक समय में अजीत जोगी के बेहद करीबी माने जाते थे। समाज सेवक और किसान नेता के रूप में उनकी छवि रही है। वर्ष 2008 में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से योगेश तिवारी को टिकट दिया था, लेकिन वो इस चुनाव में हार गए। इसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे ने बेमेतरा से योगेश तिवारी को टिकट दिया था। उस दौरान भी वो हार गए। तब वे तीसरे स्थान पर थे। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के आशीष छाबड़ा ने जीत दर्ज की। वर्तमान के चुनाव में आशीष छाबड़ा कांग्रेस से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, भाजपा ने दीपेश साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Leave feedback about this

  • Service