May 14, 2025
Entertainment

अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता संग किया ताज का दीदार, सेलेब्स बोले- ‘हमेशा साथ रहें’

Anil Kapoor visited Taj with wife Sunita, celebs said – ‘Always stay together’

मुंबई, 28 नवंबर । हाल ही में ताज नगरी आगरा पहुंचे ‘मिस्टर इंडिया’ फेम अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता कपूर के साथ ताजमहल का दीदार किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर ‘फाइटर’ फेम अभिनेता अनिल कपूर ने कैप्शन में एलेन डी बॉटन की किताब ‘ऑन लव’ की लाइन्स का जिक्र किया। अभिनेता ने लिखा, “शायद यह सच है कि हमारा तब तक अस्तित्व नहीं है, जब तक कोई ऐसा न हो जो हमें देख सके। हम तब तक ठीक से नहीं बोल सकते जब तक कोई हमारी बात को समझ ना सके। हम तब तक पूरी तरह से जिंदा नहीं हैं, जब तक हमें प्यार ना किया जाए।”

अनिल कपूर की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने कमेंट किया। फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने लिखा, “गहरा है पापाजी, किसने लिखा?”, पद्मिनी कोल्हापुरे ने लिखा, “हमेशा एक-दूसरे के साथ।”, मसाबा गुप्ता ने सुनीता कपूर के नेकलेस की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत प्यारा है।” वहीं, शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “वाह।”

इसके साथ ही आनंद आहूजा, वरुण धवन, शहनाज गिल, शरवरी वाघ, रिया कपूर समेत अन्य सितारों ने भी रिएक्शन दिए।

अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी हैं। फिल्म की कहानी को सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है।

Leave feedback about this

  • Service