पालमपुर, मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने पालमपुर व आसपास के क्षेत्र में बुधवार को, लम्पी रोग की स्थिति का जायज़ा लिया व पशुपालकों से बात की।
उन्होंने कहा कि अधिकतर पशु इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं, व पशुपालन विभाग ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए, युद्धस्तर पर मवेशियों का टीकाकरण किया है।
हिमाचल प्रदेश में इस बीमारी के दस्तक देते ही, विभाग को तुरंत ऐतिहात बरतने, व पशुपालकों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश, विभाग को दिए थे, जिससे राज्य में यह बीमारी बड़ा रूप नहीं ले सकी।
पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि, प्रदेश सरकार पशुपालकों, व किसानों के साथ हरदम खड़ी है, इसी के साथ, इस बीमारी को महामारी घोषित कर, पशुपालकों को उचित मुआवजा देने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है।
पशुपालन मंत्री ने पालमपुर व आसपास के क्षेत्र में लम्पी रोग की स्थिति का लिया जायज़ा
