January 13, 2026
Entertainment

शूटिंग के बीच बेटी संग अंजना सिंह ने शेयर की मजेदार केमिस्ट्री

Anjana Singh shares fun chemistry with her daughter amidst shooting

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अंजना सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेटी की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़तीं। वह व्यस्त शेड्यूल के बीच भी अपनी बेटी अदिति को हमेशा सबसे पहले प्राथमिकता देती हैं।

हाल ही में शूटिंग के दौरान उनकी बेटी अदिति सेट पर आई। इस वीडियो में दोनों मां-बेटी एक-दूसरे के साथ शानदार पल गुजारती दिख रही हैं। अदिति अपनी मां के साथ सेट पर घूम रही थीं और बिल्कुल अनजान-सी मासूम अंदाज में सब कुछ देख रही थीं। अंजना ने इस वीडियो के साथ ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ गाना ऐड किया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “मेरी लक्ष्मी ‘सोच बहुत’ के सेट पर अदिति। मां की प्यारी लड़की।”

सॉन्ग ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ की बात करें तो इसे साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में फिल्माया गया था। गाने को कुमार सानु और अल्का यागनिक ने अपनी शानदार आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। वहीं, कंपोजर जतीन-ललित हैं।

अंजना सिंह का निजी जीवन काफी चुनौतियों से भरा रहा है। उन्होंने भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अंजना ने अकेले ही अपनी बेटी अदिति की परवरिश की जिम्मेदारी उठाई। वे बतौर सिंगल मदर काम और घर दोनों को बेहतरीन तरीके से संभाल रही हैं। शूटिंग के दौरान भी वे बेटी को अकेला नहीं छोड़तीं और कभी-कभी अदिति को सेट पर साथ ले आती हैं। इससे अदिति को मां के साथ काम भी समझ आता है और साथ ही वे अपनी मां को भी समझ पाती हैं।

जल्द ही फिल्म ‘कुश्ती’ में अंजना और उनकी बेटी नजर आएंगी। इस फिल्म में अदिति ने अंजना के बचपन का किरदार निभाया है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Leave feedback about this

  • Service