December 16, 2025
Entertainment

‘पालकी पे होके सवार’ गाने पर अंकिता लोखंडे ने किया रिवीलिंग डांस

Ankita Lokhande did a revealing dance on the song ‘Paalki Pe Hoke Sawar’

80-90 दशक के गाने कुछ ऐसे होते थे, जिन्हें आज भी दर्शक बड़ा पसंद करते हैं और सुनते भी हैं। टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उस दौर को याद करते हुए एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अंकिता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने ‘पालकी पे होके सवार’ पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं।

वीडियो पोस्ट कर अंकिता ने लिखा, 80-90 के दशक के गाने सिर्फ सुने नहीं जाते थे, महसूस किए जाते थे। उन्होंने माधुरी दीक्षित को एक एहसास बताते हुए कहा कि क्या आज की पीढ़ी को वो आवाज मिलेगी, पर ऐसा महसूस नहीं हो रहा है।

अंकिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने उस स्वर्णिम युग को देखा और जिया, भले ही बचपन में। उस समय से ही उन्होंने सपने देखना और उनसे प्रेरणा लेना शुरू किया था और आज भी सीख रही हैं।

‘पालकी पे होके सवार’ गाना फिल्म ‘खलनायक’ में फिल्माया गया था। गाने को अल्का यागनिक ने गाया था और इसके लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे, जबकि संगीत लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर ने तैयार किया था। वहीं, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से गाने की खूबसूरती बढ़ा दी थी। इस गाने को लोग आज भी पसंद करते हैं।

फिल्म खलनायक 1993 में रिलीज हुई थी और इसे सुभाष घई ने निर्देशित किया था। फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका अदा की थी, जिसमें उनका डायलॉग ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ काफी फेमस हुआ था। दर्शकों ने अभिनेता का ये किरदार काफी पसंद किया था।

Leave feedback about this

  • Service