N1Live National बची हुई 23 सीटों पर भी एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा : मनोहर लाल
National

बची हुई 23 सीटों पर भी एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा : मनोहर लाल

Announcement of candidates for the remaining 23 seats in a day or two: Manohar Lal

नई दिल्ली, 5 सितंबर । भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल की बजाय लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया को बताया की बाकी बची हुई 23 सीटों पर भी अगले एक-दो दिन में पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी।

पार्टी मुख्यालय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने संसदीय बोर्ड की सहमति से विधानसभा चुनाव को लेकर आज 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बाकी बची हुई 23 सीटों को भी संसदीय बोर्ड जल्द तय करेगा और पार्टी अगले एक-दो दिन में इन बची हुई सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।

पहली सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी प्रमुख नेताओं की सीटें तय कर दी गई हैं। हरियाणा में गुरुवार 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 12 सितंबर तक चलेगी।

पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने में देरी के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अनबन नहीं है। राजनीति में रणनीति और तारीख का विशेष महत्व होता है। चूंकि कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है इसलिए आज लिस्ट जारी करने का फैसला किया गया था और उसी रणनीति के तहत लिस्ट आज जारी की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर, दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा दोनों राज्यों में प्रचार करेंगे और पूरा समय देंगे।

कांग्रेस द्वारा पहलवानों को टिकट दिए जाने की खबरों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारे कुछ साथी खिलाड़ी उस समय राजनीतिक चक्र में फंसे थे। आज उसका पटाक्षेप हो रहा है। आज वही लोग मिलकर कांग्रेस नेताओं से टिकट की गुहार कर रहे हैं और कांग्रेस भी कह रही है कि टिकट देगी। इसका मतलब है कि उस समय जो सारा विषय था (आंदोलन), वह राजनीति से ओत-प्रोत था। उस समय इतनी साफगोई से कोई यह नहीं कह सकता था लेकिन आज तो सब कुछ साफ हो गया है।”

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की ख़बरों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल तक गठबंधन नहीं करने और अकेले दम दिखाने की बात करने वालों का दम सामने आ गया है। आज एक नहीं बल्कि दो-दो दलों के साथ गठबंधन करना पड़ रहा है। वहां भगदड़ मचने वाली है और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

Exit mobile version