पुलिस ने आज यहां बताया कि बिलासपुर में होली समारोह के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर गोलियां चलाने के मामले में शामिल एक और शूटर को सोनीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान झज्जर के बेरी तहसील के दुबलधन निवासी बॉबी के रूप में हुई है। मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उसे सोनीपत के खरखौदा से गिरफ्तार किया। आरोपी 14 मार्च को बिलासपुर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद से फरार था।
एसआईटी के सदस्य बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 11 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में तीन शूटर समेत आठ आरोपी शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि घटना में शामिल एक शूटर अभी भी फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
14 मार्च को बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को उनके बिलासपुर स्थित आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। उनकी जांघ पर गोली लगी थी। इस घटना में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) संजीव कुमार भी घायल हो गए थे। बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) और अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनके PSO का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर में चल रहा है।
बंबर ठाकुर ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है और उन्होंने ड्रग माफिया पर गोली चलाने का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने बढ़ते ड्रग खतरे के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने बिलासपुर के मौजूदा विधायक त्रिलोक जम्वाल पर ‘चिट्टा’ माफिया को संरक्षण देने और शूटरों से नजदीकी रखने का भी आरोप लगाया था। हालांकि, जम्वाल ने बंबर ठाकुर पर बिलासपुर में गैंगवार शुरू करने का आरोप लगाया था।
बाद में मामले की जांच के लिए सेंट्रल रेंज की डीआईजी सौम्या सांबशिवन की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की गई।