February 2, 2025
National

15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी अंशुल मल्होत्रा, भेजा गया निमंत्रण

Anshul Malhotra will participate in the program organized on 15th August, invitation sent

मंडी, 8 अगस्त। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडी की अंशुल मल्होत्रा शामिल होंगी। उन्हें राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण भेजा गया है। उन्हें इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से भी फोन किया गया है। उन्हें बताया गया है कि उन्हें शाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आना है। इस बात की पुष्टि खुद मंडी की अंशुल मल्होत्रा ने की है।

उन्होंने बताया कि, मुझे साल 2022 में राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया है। यही वजह है कि मुझे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र से जुड़ी अंशुल ने मंडी के गांवों में 300 से अधिक महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने कहा कि जो मैंने सीखा, मैं चाहती हूं वह हर महिला सीखें, जिससे वह भी आगे बढ़ सकें। मैं हमेशा महिला के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए अपना योगदान देना चाहती हूं, जिससे महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें।

अंशुल मल्होत्रा ने अपने भविष्य के कुछ प्रोजेक्ट के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें नारी पुरस्कार के लिए चुना गया था। हर साल मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन चाइल्ड की ओर से नारी शक्ति पुरस्कार होता है। कोई महिला जो अपनी फील्ड में काम कर रही है, वह अपना बायोडाटा इस पुरस्कार के लिए भेज सकती है। इसके बाद देश में 12 से 13 महिलाओं का चुनाव किया जाता है, जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है।

गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें पीएम मोदी समेत दुनियाभर के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति भवन में इस भोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर के दिग्गज राजनीतिक और देश की जानी-मानी हस्तियां मौजूद होती है। प्रधानमंत्री इस दौरान सभी से मिलते हैं।

Leave feedback about this

  • Service